मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- कटरा। थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को मवेशी का चारा लाने गई 16 साल की किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें देकर बसघटा निवासी कमलेश पासवान को आरोपित किया है। पुलिस को बताया कि पावर ग्रिड से पश्चिम घास लाने के लिए गई थी। उसी दौरान आरोपित ने दुष्कर्म का प्रयास किया। हो हल्ला करने पर आरोपित भाग गया। थानेदार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...