मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। कटरा की बंधपुरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए प्रस्तावित जमीन के विवाद का पटाक्षेप हो गया है। कैडेस्ट्रल और रिविजनल सर्वे में कहीं भी कब्रिस्तान की जमीन दर्ज नहीं होने के बाद मामले में निर्णय लिया गया। डीएम सुब्रत कुमार सेन के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने जांच के बाद बताया कि उक्त जमीन सरकारी है, जिसपर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सकता है। डीएम ने कटरा अंचल की बंधपुरा पंचायत के मौजा डहरौल और ‌कटाई पंचायत के उफरौली में ‌भूमि विवाद की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। बंधपुरा पंचायत सरकार भवन के निर्माण, खेल मैदान व सामुदायिक भवन और कटाई ग्राम में खेल के मैदान के लिए चिह्नित भूमि पर विवाद खड़ा हो गया था। डीएम ने अपर...