मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कटरा प्रखंड के खांगुराडीह उर्फ लकमीपुर से डुमरी 3.43 किमी के बीच सड़क का निर्माण होगा। ग्रामीण कार्य विकास विभाग (आरडब्ल्यूडी) अंतर्गत मुजफ्फरपुर प्रमंडल टू इसका निर्माण करीब 301 लाख रुपये से इसका निर्माण होगा। इसे लेकर ग्रामीण कार्य विकास विभाग के विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार ने राशि स्वीकृति को लेकर महालेखागार को पत्र भेजा है। जानकारी हो कि, खांगुराडीह उर्फ लकमीपुर से डुमरी रोड करीब पांच साल से अधिक समय से जर्जर है। पौने चार किलोमीटर लंबी सड़क पर दर्जनों गड्ढें हैं। यह सड़क डुमरी के लोगों को सीधे तौर पर प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने का काम करती है। इससे करीब एक लाख से अधिक लोग प्रभावित है। बारिश के दौरान व बारिश के माह में इस सड़क पर जलभराव से राहगीर के साथ स्थानीय ग्रामीण भी परेशान होते हैं। ...