मुजफ्फरनगर, अगस्त 28 -- यूपी में मुजफ्फरनगर के दक्षिण रामपुरी शहाबुद्दीन पुर से जम्मू वैष्णो देवी गए 23 महिला- पुरुषों की टोली में दो बच्चे सहित पांच की मौत की जानकारी मिली है। जबकि कई लापता है। इसकी सूचना गुरुवार को टोली के मुख्य संयोजक धर्मवीर ने मुजफ्फरनगर फोन कर परिजनों को दी। जानकारी के अनुसार दक्षिण रामपुरी शाहबुद्दीन पुर निवासी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में मोहले के ही 23 महिला पुरुषों की टोली गत 25 अगस्त को वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे। सभी तीर्थ यात्री दर्शन के लिए चढ़ाई कर रहे थे, उसी दौरान भूस्खलन होने से इनमें भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि भगदड़ मचने से 23 तीर्थ यात्रियों में से 48 वर्षीय ममता, 49 रामवीरी, 22 वर्षीय अंजलि, आठ वर्षीय दीपेश व छह वर्षीय अनंत की मौत हो गई है। पहले इनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी और चर्चा थी कि इनकी...