कन्नौज, दिसम्बर 1 -- कन्नौज। वार्ड संख्या 15 के मोहल्ला कटरा बहादुर के लोगों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन समाधान की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। लगभग 700 की आबादी वाले इस मोहल्ले के निवासी दिनों-दिन नारकीय परिस्थितियों में जीने को मजबूर हैं। मोहल्ले से लखन चौराहा-मकरंद नगर रोड को जोड़ने वाली मुख्य गली पूरी तरह अवरुद्ध हो चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग पर कई स्थानों पर अतिक्रमण कर दिया गया है, जिससे आवागमन लगभग असंभव हो गया है। पहले लोग इसी रास्ते से आसानी से आवाजाही करते थे, लेकिन अब गली इतनी संकरी और जाम स्थिति में है कि उसमें से गुजरना जोखिम भरा और नामुमकिन जैसा हो गया है। मार्ग के अवरुद्ध होने से न केवल आम जनता को परेशानी हो रही है, बल्कि अचानक होने वाली आपात स्थितियों ...