मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- कटरा, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को राहत से वंचित कटरा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने प्रदर्शन किया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कटरा अस्पताल के आगे मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया। ग्रामीण ललन महतो, देवकी देवी, पूजा देवी आदि ने बताया कि पिछले सप्ताह बागमती में आई बाढ़ से बसघटा, बर्री, तेहवारा, सोनपुर, धनौर, शिवदासपुर, कटरा में भारी तबाही हुई। सैकड़ों एकड़ में धान की फसल डूब गई। पंचायतों को पूर्णरूपेण बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा बसघटा, बर्री, तेहवारा एवं सोनपुर को पूर्ण, जबकि धनौर, शिवदासपुर एवं कटरा को आंशिक घोषित कर दिया गया। पीड़ितों ने बताया कि अब तक राहत की बात तो दूर पॉलीथिन शीट भी नहीं दी गई है...