शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- कटरा थाना क्षेत्र में दर्ज अपहरण और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मुकदमे में पुलिस ने वांछित एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, नौ नवंबर को वादी की तहरीर पर उसकी नाबालिग पुत्री, उम्र करीब 14 वर्ष, को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में थाना कटरा पर मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पीड़िता और वादी के बयान, चिकित्सीय परीक्षण और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। मुकदमे में कुल चार अभियुक्त नामजद हैं, जिनमें एक बाल अपचारी शामिल है। मुखबिर की सूचना पर कटरा पुलिस टीम ने 31 दिसंबर को करीब 11:30 बजे खैरपुर चौराहे से उसे हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...