कौशाम्बी, मई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद मंझनपुर के कटरा नगर मोहल्ले में लगे अधिकतर हैंडपम्पों का बोर ब्रस्ट हो चुका है या फिर अन्य खराबी के चलते वह पानी नहीं दे रहे हैं। भीषण गर्मी में टंकी की आपूर्ति बंद होने के बाद लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका के कटरा नगर वार्ड में लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए दर्जनभर से अधिक हैंडपंप लगवाए गए हैं। पाइप लाइन की जलापूर्ति बंद होने के बाद वार्ड के लोग इन्हीं हैंडपम्पों से पेयजल भरकर प्यास बुझाते हैं। इन हैंडपम्पों की सबसे अधिक जरूरत वार्ड के लोगों को गर्मी के दिनों में होती है। लेकिन लगे हैंडपम्पों में अधिकतर रीबोर लायक हैं तो कुछ का यांत्रिक खराबी के चलते ठप पड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...