प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, संवाददाता। विजयादशमी के अवसर पर श्री कटरा रामलीला कमेटी और श्री दारागंज रामलीला कमेटी ने संयुक्त रूप से रावण के पुतले का दहन किया। कटरा कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्त व महामंत्री उमेश चंद्र केसरवानी सहित अन्य पदाधिकारी भगवान राम-लक्ष्मण की सवारी लेकर अलोपीबाग स्थित लीला स्थल पर पहुंचे तो दारागंज कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव व महामंत्री जितेंद्र गौड़ शृंगार भवन से लीला स्थल पर भगवान राम को लेकर पहुंचे। जहां 25 फीट के पुतले का दहन किया गया। दहन होते ही आतिशबाजी की जाने लगी और स्थल जय श्रीराम व सियावर रामचंद्र की जय के जयकारों से गूंजता रहा। दहन के बाद दोनों कमेटियों के भगवान मां अलोपशंकरी मंदिर पहुंचे। जहां मां का पूजन-अर्चन कर ब्रह्म हत्या के लिए मां से क्षमा याचना की गई। वहीं पजावा रामलीला कमेटी की ओ...