मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पॉक्सो एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार नहीं करने पर कटरा थानाध्यक्ष के वेतन से पांच हजार रुपये की कटौती के आदेश का पालन नहीं हुआ। इस पर विशेष पॉक्सो कोर्ट संख्या-एक के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को एसएसपी से जवाब-तलब किया है। मामले के आरोपित अकमल को गिरफ्तार नहीं करने पर 22 अप्रैल को कटरा थानाध्यक्ष से जवाब-तलब किया गया था। इसका भी जवाब नहीं दिया गया। इस पर विशेष कोर्ट ने 17 जून को कटरा थानाध्यक्ष के वेतन से पांच हजार रुपये की कटौती कर इसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कोष में जमा करने का आदेश दिया था। विशेष कोर्ट के इस आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। विशेष कोर्ट ने एसएसपी से पूछा कि किस परिस्थिति में उनके आदेश का अनुपालन नहीं किया गया। साथ ही कटरा थानाध्यक्ष के विरुद्ध की गई कार्रवाई से न्यायालय ...