आगरा, मई 2 -- आगरा। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन ताजगंज में किया गया। शोभायात्रा कटरा जोगीदास प्राचीन दाऊजी मंदिर एवं नवीन खाटू श्याम मंदिर से शुरू होकर चौक कागजी, हनुमान चौक, चौक थाना, छोटा बाजार, तांगा स्टैंड, मलको गली, सेंट्रल बैंक होते हुए कटरा जोगीदास ताजगंज में समापन हुई। शोभायात्रा में भागवन गणेश, विष्णु, लक्ष्मी, हनुमान, अयोध्या श्री राम, शिव परिवार एवं सबसे अंत में भगवान परशुराम की भव्य झांकी चल रही थी। इस अवसर पर अध्यक्ष पारस वशिष्ठ, छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, गणेश चंद, अश्वनी कुमार वशिष्ठ, देवेंद्र चिल्लू, मनीष अग्रवाल, माता प्रसाद पार्षद,भारत गौड़ ब्रह्मदत्त शर्मा, भानु दीक्षित, पंकज बघेल, सुनील बघेल, लक्की सारस्वत, शिवम शर्मा, प्रिंस अरोरा, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, घनश्याम पाठक, सुनील ...