मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिला खेल विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मशाल खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सीजन-1 के दूसरे दिन मंगलवार को पंडित नेहरू स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स की गर्ल्स अंडर-16 कैटेगरी की 100 मीटर दौड़ में कटरा प्रखंड की सोनाली कुमारी प्रथम स्थान पर रही। 100 मीटर ब्वॉयज अंडर-16 कैटेगेरी में कांटी प्रखंड के रवि कुमार प्रथम स्थान पर रहे। ब्वॉयज अंडर-14 व 16 कबड्डी का खिताब जीतकर बंदरा प्रखंड की टीम ने दोहरी सफलता हासिल की। खेल भवन में कबड्डी ब्वॉयज अंडर-16 के फाइनल में बंदरा प्रखंड ने पारू प्रखंड को 35-10 अंकों से पराजित किया। इससे पहले सेमीफाइनल में बंदरा प्रखंड ने कुढ़नी प्रखंड को 34-16 से व दूसरे सेमीफाइनल में पारू प्रखंड ने मीनापुर प्रखंड को 35-32 अंकों से पराजित किया। ब्वॉयज-अंडर-...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.