मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- कटरा (मुजफ्फरपुर), एक संवाददाता। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने रविवार को चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना की। पंडित मुरारी झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की विधि कराई। मंदिर न्यास परिषद द्वारा उपराष्ट्रपति को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही माता चामुंडा की प्रतिमा भेंट की। उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद और वैशाली सांसद वीणा देवी, मेयर निर्मला देवी थीं। उपराष्ट्रपति करीब 40 मिनट तक मंदिर परिसर में रुके। वे दोपहर डेढ़ बजे हवाई मार्ग से पहुंचे। हेलीपैड स्थल से लेकर मंदिर तक करीब दो किमी में जिले के अलावा सीतामढ़ी, वैशाली और समस्तीपुर पुलिस की तैनाती की गई थी। सेना के हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर उतरने के बाद उपराष्ट्रपति चा...