नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कटरा से श्रीनगर तक शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सुरक्षा के लिए आरपीएफ कमांडों को तैनात किया जाएगा। ट्रेन से सफर करने वाले हर यात्री की एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षा जांच होगी। सामान की भी गहन जांच की जाएगी। वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर कोच में एक से दो कमांडो तैनात किए जाएंगे। रेलवे सूत्रों ने बताया कि कटरा-श्रीनगर के बीच वंदेभारत का सफर बेहद संवेदनशील है। इसलिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इस ट्रेन को हमेशा कटरा के प्लेटफार्म संख्या एक से ही चलाया जाएगा ताकि बेहतर सुरक्षा जांच हो सके। प्लेटफार्म पर उतरने वाली सीढ़ियों के पास एक्स रे बैगेज मशीन लगाई गई है। इसमें प्रत्येक यात्री के बैग की गहन जांच होगी। प्लेटफार्म पर आरपीएफ जवानों के साथ ज...