हाजीपुर, अगस्त 30 -- गोरौल । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के कटरमाला पंचायत के कटरमाला गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ श्याम नन्दन प्रसाद, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार, जिला जदयू अध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, मुखिया जानकी देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि इस केंद्र पर 14 तरह के जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें सुगर, हिमोग्लोविन, डेंगू, मलेरिया एचआईबी, सरवाईकल कैंसर, आयोडिन इंसाल्ट, बाटा टेस्टिंग फोर फिकल कंटमनेशन, हेपेटाइटिस-बी, स्पूटम फोर टीबी, यूरिन टेस्ट, फाइलेरिया, सेफलेस टेस्ट के अलावा अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। डीपीएम ने कहा कि इस केंद्र पर एक सीएचओ के अलावा एक एएनएम ड्युटी पर रहेंगे। यहां जो भी सुविधा की जरूरत होगी, उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन कार...