नवादा, जुलाई 19 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड की पाली पंचायत की कटनी गांव के वार्ड संख्या 13 में लोगों को पेयजल की संकट से जूझना पड़ रहा है। लाखों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं वार्ड में लगा चापाकल मरम्मत के अभाव में यूं ही बेकार पड़ा हुआ है। ग्रामीणों के समक्ष विकराल बनी हुई पानी की समस्या के प्रति न तो कोई जनप्रतिनिधि गंभीर है और न ही पदाधिकारी। ग्रामीण बताते हैं कि पानी की समस्या से वे लोग पिछले कई वर्षों से लगातार जूझते चले आ रहे हैं। पर आज तक किसी ने उन लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास नहीं किया। पीने के लिए प्रत्येक दिन बोतल वाला पानी खरीदना पड़ता है। चार साल पहले इस वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बोरिंग कर नल जल बिछाने का काम कराया गया था। ...