पीलीभीत, मई 8 -- लालपुर/ पूरनपुर। कटना नदी पुल के पास उस समय हड़कंप मच गया जब,झाड़ियों में एक भालू दिखाई दिया। भालू को देख राहगीरों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। लोगों ने उसे भगाने की कोशिश भी की। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर वन विभाग की टीम भालू की तलाश में जुट गई है। बृहस्पतिवार की दोपहर गजरौला क्षेत्र के कटना नदी पुल के पास गुजर रहे लोगों ने झाड़ियों में हलचल देखी। यह देखकर लोग वहीं पर रुक गए।थोड़ा करीब जाकर देखा तो वहां पर भालू बैठा था।इससे हडकंप मच गया। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।कुछ लोगों ने उसे भगाने का प्रयास भी किया। मामला संज्ञान में आने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर भालू की तलाश शुरु कर दी है। झाड़ियों में भालू देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माला रेंज की ग...