मुरादाबाद, फरवरी 15 -- नगर आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को कटघर रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल एसके शाही, सुरक्षा अधिकारी अविनाश गौतम, नईम हैदर के नेतृत्व में पहुंची निगम टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। फर्नीचर व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध किया। विरोध और नोकझोंक की सूचना पर तत्काल कटघर थाने की फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। दुकानों के आगे डाले गए टिनशेड को एक के बाद बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। चेतावनी दी गई कि दोबारा टिनशेड को डाला गया तो सीधे मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। लोग अपना-अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लें वरन निगम कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमणका...