मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर से काम करके घर जा रही किशोरी के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे समुदाय के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया। पीड़िता कटघर की रहने वाली है। एक मेडिकल स्टोर पर नौकरी करती है। मंगलवार को वह काम खत्म करके घर जा रही थी। ताजपुर माफी के पास पहुंची तभी शानेवाज उर्फ नौशे ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। शुरुआत में पीड़िता आरोपी की हरकतों को बर्दाश्त करती रही। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता की चुनरी खींच ली। हद पार होने पर पीड़िता के द्वारा विरोध किया गया। इस पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कटघर ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई...