मुरादाबाद, जनवरी 29 -- कटघर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को पड़ोस में रहने वाला युवक गन्ने के खेत में बहला-फुसलाकर ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, इसके बाद खेत में ही बच्ची को छोड़कर आरोपी फरार हो गया। खून से लथपथ बच्ची रोती हुई घर पहुंची। पूछताछ में उसने पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही,कपड़े भी खून से सने हुए थे। घटना 27 जनवरी की है। घटना की जानकारी के बाद परिजन कटघर थाने गए, आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने कोई सुनवाई नहीं की। बुधवार को परिजनों ने एसएसपी सतपाल अंतिल से बच्ची के साथ मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने तत्काल सीओ कटघर को जांच कर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी छोटी-छोटी ...