मुरादाबाद, फरवरी 20 -- कटघर थाना क्षेत्र में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 25 हजार की नकदी और जेवर समेत करीब तीन लाख का सामान चोरी कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कटघर के भोलानाथ कालोनी निवासी रानी पत्नी स्वर्गीय रवि प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 फरवरी को वह सास की तेरहवीं में शामिल होने के लिए रामपुर गई थी। आठ फरवरी को पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि आपके घर का ताला खुला हुबा है। रानी घर पहुंची तो देखा उनकी आलमारी और लॉकर भी खुला हुआ था। चोर 25 हजार रुपये की नकदी, सोने के चेन, झुमकी, चार अंगूठी समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। सूचना पर उसी दिन पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बेटे रजत ने बताया कि बाद में सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसए...