मऊ, फरवरी 22 -- मऊ। मधुबन तहसील क्षेत्र के मधुबन-बेल्थरारोड मार्ग स्थित कटघराशंकर तिराहे पर विगत 34 साल से रोड के किनारे लगभग 500 सब्जी व्यापारी अपने उत्पादित सब्जियों की दुकान लगाते आ रहे हैं। सड़क की पटिरयों पर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लगने वाली सब्जी मंडी में जनपद के साथ ही पड़ोसी जनपद देवरिया, बलिया और गोरखपुर से भी व्यापारी पहुंचते हैं। ऐसे में सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस बीच सुबह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य कार्यों के लिए निकले लोगों को जाम के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के बाबत क्षेत्रीय व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों से लगाए उच्चाधिकारियों के यहां स्थाई सब्जी मंडी बनाने की गुहार लगाई। लेकिन इस बाबत किसी प्रकार की कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी है। जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी का ...