बागेश्वर, अक्टूबर 13 -- कपकोट, संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र के तहत इन दिनों कटखने बंदरों का आतंक है। अब तक बंदर कई लोगों को काट चुके हैं। लोगों का जीना मुहाल हो गया है। परेशान लोगों ने वन रेंजर को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। क्षेत्र के लोग सोमवार को रेंज कार्यालय पहुंचे। यहां रेंजर रमेश चंद्र जोशी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञान में लोगों का कहना है कि नगर पंचायत क्षेत्र में रह रहे लोग इन दिनों कटखने बंदरों से परेशान हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर दुकानदारों को बंदर काट चुका है। लोगों के घरों में घुसकर महिलाओं को जख्मी कर चुका है। लोगों का इधर-उधर जाना मुहाल हो गया है। लोगों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर सभासद गणेश तिरुवा, महिमन कपकोटी, तनु तिरुवा, नवीन उपाध्याय, कैलाश जोशी, गुड्डू जोशी आदि मौजूद रहे। इ...