हमीरपुर, नवम्बर 9 -- 0 वन विभाग की कोशिशें नाकाम, ग्रामीणों में बढ़ा डर फोटो नंबर 22- इंगोहटा में लगा वन विभाग का पिंजरा। भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। विकासखंड की ग्राम पंचायत इंगोहटा में कटखने बंदर का आतंक लगातार बना हुआ है। रविवार को बंदर ने दो ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। इससे पहले भी यह बंदर दर्जनों ग्रामीणों को काट चुका है। जिससे गांव में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को प्रदीप और प्रभुदयाल प्रजापति कटखने बंदर के हमले में लहूलुहान हो गए। वन विभाग ने बंदर को पकड़ने के लिए गांव के एक मकान में पिंजड़ा लगाया है परंतु बंदर रोज पिंजड़े के पास जाकर उसके चारों ओर घूमता है और वापस चला जाता है। अब तक वह पिंजरे में फंसा नहीं है। जिससे लोगों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी बढ़ रही है। लगातार ह...