हापुड़, नवम्बर 10 -- लुहारी और डेहरा के बाद कटखने बंदर ने पड़ोसी गांव कटीरा में हमला कर एक ग्रामीण को घायल कर दिया, जिससे पीड़ितों की संख्या बढ़कर तीन दर्जन से अधिक होने के बाद भी वन विभाग और तहसील प्रशासन अपना दायित्व पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। जिसको लेकर कई गांव के हजारों ग्रामीणों में अजीब सी दहशत व्याप्त होने के साथ ही नाराजगी भी बढ़ती जा रही है। बहादुरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों कटखने बंदर का आतंक थमने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीण बुरी तरह सहम रहे हैं। सबसे पहले गांव लुहारी और फिर इसके बाद डेहरा रामपुर में सड़कों से होकर आने जाने वाले राहगीरों समेत घरों में घुसकर दर्जनों ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल करने के बाद अब कटखना बंदर पड़ोस के गांव कटीरा जाफराबाद में पहुंच चुका है। जिसने सोमवार को दिन ढलते ...