सुल्तानपुर, अप्रैल 29 -- गोसाईगंज,संवाददाता। अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति की ओर से मंगलवार को कटका बाजार में प्रतिभा सम्मान समारोह, शरबत वितरण व हवन पूजन का आयोजन किया गया। यहां जिले के 51 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को 'सुल्तानपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण मिश्र ने की, जबकि संचालन सर्वेश कांत वर्मा ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समिति के जिलाध्यक्ष पंडित ऋषभदेव शुक्ला ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं और अष्टचिरंजीवियों में से एक माने जाते हैं। महर्षि वेदव्यास, हनुमान, विभीषण, राजा बलि, कृपाचार्य, ऋषि मार्कंडेय और अश्वत्थामा की तरह भगवान परशुराम भी कलयुग तक अमर माने जाते हैं। कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश...