सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- गोसाईगंज, संवाददाता आयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटका बाजार में बैंक के सामने की सड़क क्षतिग्रस्त होती जा रही है, जिससे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कुछ माह पूर्व सड़क की अस्थाई मरम्मत कराई गई थी, लेकिन बरसात के बाद मरम्मत कार्य टिक नहीं पाया और सड़क फिर से टूटने लगी। यह सड़क अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे राम वन गमन मार्ग के नाम से जाना जाता है। हर दिन इस सड़क से बड़ी संख्या में भारी वाहन गुजरते हैं। जिससे क्षतिग्रस्त सड़क और खराब हो रही है। बाजार वासियों ने संबंधित विभाग से सड़क की स्थायी मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...