गंगापार, जुलाई 28 -- करछना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब कटका पुल के पास टोंस नदी में एक युवती का शव बहता हुआ दिखाई दिया। सुबह नदी किनारे से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने शव को पानी में बहते देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची करछना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया और पहचान कराने का प्रयास शुरू किया। पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच शुरू कर दी है। करछना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। युवती की उम्र 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...