बाराबंकी, अगस्त 7 -- सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के लोधपुरवा गांव के कटका नाले के पास एक घड़ियाल देखा गया। ग्रामीणों ने जब घड़ियाल को देखा तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन लोगों की आहट सुनकर घड़ियाल वापस नाले में चला गया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। घटना गुरुवार सुबह रामनगर बदोसराय मार्ग पर स्थित लोधपुरवा गांव के पास कटका नाले के पुल के निकट की है। शुरू में ग्रामीणों ने घड़ियाल को मृत समझा और उस पर पत्थर मारा। जिसके बाद वह थोड़ी दूर चला और रुक गया। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घड़ियाल बाढ़ के कारण इधर आया होगा। नाला सरयू नदी से जुड़ा हुआ है, जिससे बाढ़ में घड़ियाल आने की संभावना है। डिप्टी रेंजर मनोज यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है और टीम को मौके पर भेज दि...