बाराबंकी, फरवरी 28 -- रामनगर। एक साल पहले चौकाघाट मरका मऊ मार्ग पर बने कटका नाला पुल के क्षति ग्रस्त होने के बाद उसे अब तक सही न कराए जाने पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने बिधान परिषद में सवाल उठाया है। उन्होंने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि तहसील रामनगर में मरकामऊ चौकाघाट मार्ग के कटका नाला पर स्थित लघु सेतु काफी समय से क्षति ग्रस्त है। रामनगर स्थित पौराणिक महादेवा तीर्थ स्थल में लगने वाले मेले को लेकर बांदा-बहराइच मार्ग पर यातायात को रामनगर से बाराबंकी के मध्य बन्द कर दिया जाता है। ऐसे में उक्त कटका पुल से ही वाहन निकलते थे। मगर उक्त मार्ग पर जर्जर पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद है। एमएलसी ने कटका नाला पुल को बनाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...