अंबेडकर नगर, अक्टूबर 12 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों मामलों में अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में पीड़ित मां ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को राजन पुत्र जुगुल निवासी सिंघोरिया थाना कटका ने बीते गुरुवार को दिन में लगभग 11 बजे फोन कर घर से बाहर बुलाया और शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। परिजनों ने रिश्तेदारी व आसपास काफी खोजबीन की लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका। दूसरा मामला अमोला बुजुर्ग गांव का है, जहां के एक भाई ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय बहन कक्षा 11 की छात्रा है, बीते आठ अक्तूबर की सुबह स्कूल के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं लौ...