सुल्तानपुर, जून 27 -- सुलतानपुर, संवाददाता। कटका क्लब के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर निरंतर उत्तर प्रदेश में चल रही ब्राह्मण समाज के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि इटावा में बीते दिनों श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक के साथ हुई अभद्रता के लिए आम जनमानस विरोध कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर बीते दिनों से ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रोग्राम किया जा रहा है। जिसका संस्था विरोध करती हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...