मिर्जापुर, जून 20 -- कछवा, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम प्रियंका निरंजन ने मझवां ब्लाक के कटका ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान आरती देवी को जांच में दोषी पाए जाने पर उनका वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया। वहीं ग्राम पंचायत के खातों के संचालन पर रोक लगा दिया। कटका गांव निवासी सभाजीत शर्मा ने डीएम से ग्राम प्रधान के अनियमितता की शिकायत की थी। डीएम ने शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर 3 जुलाई 2024 को जांच टीम गठित कर दी। जांच टीम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी व सिंचाई विभाग के बाणसागर के सहायक अभियंता को शामिल किया गया था। एक महीने बाद पुनः जांच टीम को बदल कर 30 अगस्त-2024 को जिला विकास अधिकारी, सिरसी डिवीजन के सहायक अभियंता प्रथम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान टीम को गंभीर अनि...