गुमला, अगस्त 26 -- जारी, प्रतिनिधि । चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटकाही के पास रविवार की शाम एक अजीबो-गरीब हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब किसान अपने बैल को घर ले जा रहा था। अचानक बैल सड़क पर दौड़ पड़ा और एक बाइक पर छलांग लगा दी। हादसे में बाइक सवार जारी के कोदा निवासी आशीष लकड़ा,आदित्य तिर्की और छत्तीसगढ़ के जशपुर निवासी देवनारायण राम घायल हो गए। इस घटना में बैल का पैर भी टूट गया। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर रात उन्हें गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।डॉक्टरों के अनुसार आशीष लकड़ा की स्थिति गंभीर बनी हुई है और सोमवार तक उसे होश नहीं आया था। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे रिम्स रांची रेफर किया जा सकता है। वहीं,आदित्य तिर्क...