हजारीबाग, मई 20 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में अभी तक करीब एक दर्जन सरकारी कर्मी और जनप्रतिनिधि एसीबी के हत्थे चढ़े हैं । इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों प्रखंडों में किस कदर भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है । ग्रामीणों का आरोप है कि कटकमदाग अंचल कार्यालय में बगैर राशि दिए ना तो मोटेशन होता है और ना ही एलपीसी बनती है । राजस्व कर्मचारी इसके लिए प्रति डिसमिल राशि फिक्स कर रखे हुए हैं । राजस्व कर्मचारी जमीन के प्लांट के आनलाइन करने में भी राशि की मांग करते हैं । पैसा नहीं देने पर आनलाइन नहीं होता है । इसी प्रकार कटकमसांडी अंचल कार्यालय है। जहां मोटेशन और एलपीसी बनाने के अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है ।यही कारण है कि कटकमसांडी अंचल के राजस्व कर्मचारी महेंद्र पाण्डेय, क्लर्क बिनोद कुमार सिंह को मोटेशन और एलपीसी बनाने के ...