हजारीबाग, फरवरी 11 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी थाना क्षेत्र के गुरुडीह के पटियातरी जंगल के सुरक्षित वन भूमि के अंदर पोस्ता खेती करने मामले में वनरक्षी अभिषेक कुमार के शिकायत पर कटकमसांडी थाना में चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है । जबकि इससे पहले भी दर्जनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है । वन विभाग के वनरक्षी के शिकायत पर जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है उसमें गोलंगा मुंडा पिता स्वर्गीय सनका मुंडा ,बालका मुंडा पिता मानसी मुंडा , गणेश मुंडा पिता सोहराय मुंडा , सुंदर मुंडा पिता गंझू मुंडा और दो अज्ञात सभी गुरुडीह के रहने वाले हैं । इन सभी लोगों पर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है । बताया जाता है कि रविवार को गुरुडीह के पटियातरी जंगल में पोस्ता की खेती को कटकमसांडी पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने ...