हजारीबाग, अगस्त 27 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । कटकमसांडी के करिवासन मोड़ से इटखोरी जाने वाली आरईओ सड़क का एक बड़ा हिस्सा अत्यधिक बारिश के कारण नदी की धार से कट गई है। इसके कारण दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि शाहपुर स्थित शक्तियां नाला के पास लगभग पांच सौ फीट लंबी सड़क नदी में समा गई है। इस सड़क का करिवासन से लेकर पंचायत ढौठवा तक चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था । इसे 18 फीट चौड़ा पक्की सड़क में तब्दील किया जाना है, लेकिन वर्तमान में यहां मात्र 5 फीट सड़क बची है। शेष हिस्सा नीचे से कटकर पूरी तरह असुरक्षित हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर रोजाना लगभग 100 से अधिक वाहनों का आवागमन होता है, जिसमें स्कूल बसें भी शामिल हैं। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रा...