हजारीबाग, अक्टूबर 30 -- कटकमसांडी (हजारीबाग), प्रतिनिधि। एक ही चिता पर दो सगी बहन सहित तीन बच्चियों का अंतिम संस्कार झरदाग श्मशान घाट में किया गया । तीनों बच्चियों की मुखाग्नि बुधवार को दादा झमन‌ साव ने दी । जबकि एक बच्ची जो बड़कागांव के सिकरी की रहनेवाली थी । उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बड़कागांव में ही किया गया । एक साथ चार बच्चियों की मौत की घटना से पूरा गांव में मंगलवार के दोपहर से ही सन्नाटा पसरा रहा । मंगलवार की रात से लेकर बुधवार को दिन तक गांव के किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला । बुधवार को कटकमसांडी प्रखंड के सीओ अनिल कुमार , बीडीओ पूजा कुमारी ,एमो शौकत सरवर , शाहपुर पंचायत मुखिया सुनीता देवी , पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद आदि लोग शोकाकुल परिवार से मिलकर परिजनों को जहां ढांढ़स बंधाया वहीं सरकारी नियमानुसार सुविधा उपलब्ध कराने ...