हजारीबाग, मार्च 22 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से डांटो गांव के दो लोग घायल हो गए । घायल करुणा कुमारी और अभिषेक मुंडा बकरी का चारा लाने के लिए घर के पास स्थित बरगद के पेड़ के नीचे गए थे। अचानक बिजली गिरने से अभिषेक मुंडा बेहोश हो गया, जबकि करुणा कुमारी को झटका लगा और वह मामूली रूप से घायल हो गयी।घटना के बाद दोनों को स्थानीय निजी चिकित्सकों द्वारा इलाज कराया गया। इलाज के बाद अभिषेक की स्थिति में सुधार हुआ है, जबकि करुणा की चोटें हल्की हैं। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को इलाज के लिए जल्दी ही चिकित्सक के पास पहुँचाया। बताया जाता है कि यह क्षेत्र आकाशीय बिजली के लिए सेंसेटिव है. लोगों को आकाशीय बिजली के प्रति जागरूक होने व सावधानी बरतने की आवश्यकता है.।इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कु...