हजारीबाग, मई 9 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी मुख्य चौक पर आए दिन सड़क जाम और दुर्घटना की संभावना को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया । कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार गुप्ता ,और थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया । सीओ और थाना प्रभारी ने कहा कि कटकमसांडी मुख्य चौक पर सड़क पर दुकान रहने और सब्जी बेचने वाले लोगों के चलते आए दिन सड़क जाम जैसी समस्या से लोगों को जुझना पड़ता है ।की बार ऐसा हुआ कि चौक पर घंटों सड़क जाम की स्थिति बनी रही । पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क जाम जैसी समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण मुक्त करना काफी जरूरी है ।इस बाबत सीओ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा । उन्होंने लोगों स...