हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्लस टू हाई स्कूल के 11 खिलाड़ी राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची द्वारा दिनांक 9 से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार मसीह ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें विदा किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के 11 खिलाड़ियों में 9 बालक और 2 बालिका वूशु खिलाड़ी शामिल हैं, जो जिला की 22 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे।कोच सह शारीरिक शिक्षक सरोज कुमार मालाकार ने जानकारी दी कि पिछले दो वर्षों में विद्यालय की वूशु टीम ने राज्य स्तर पर फर्स्ट रनर-अप का खिताब हासिल किया है। इस वर्ष भी पदक जीतने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि टीम में चार नेशनल खिलाड़ी और एक राष्ट्रीय पदक विजेता शामिल...