हजारीबाग, मई 9 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। सरकार जहां एक ओर गरीब लाभुकों को प्रत्येक माह मुफ्त में अनाज देने की कल्याणकारी योजना चला रही है। वही जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के गलत नीतियों के कारण जो लाभ गरीबों को मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही है। प्रखंड के डीलर प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों से दो से ढाई किलो की कटौती कर रहे हैं । जबकि सरकार के निर्धारित एक रुपए प्रति किलो चना दाल लेने की जगह 10 रुपए ले रहे हैं ।इस मामले को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के ज्ञापांक 342 के आलोक में कटकमसांडी के दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली विक्रेता को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण पूछा है। जिसमें कहा गया है कि लाभुकों से राशन कटौती करना और निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेना झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2024 के अध्याय चार के कंडिका 20...