हजारीबाग, मई 26 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी प्रखंड के 18 पंचायतों में सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान शिविर सोमवार से शुरू होगा जो गुरुवार तक चलेगा। इसके लिए कटकमसांडी बीडीओ पुजा कुमारी ने पत्र जारी कर सभी पंचायत के मुखिया , पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया , पंचायत सचिव को शिविर में भाग लेने की अपील की है ।इधर ग्रामीण विकास विभाग हजारीबाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम के अनुसार अपने अपने पंचायत के पंचायत भवन में निर्धारित तिथि को पहुंच कर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर में भाग ले और अपना ड्राईविंग लाईसेंस अप्लाई करें । बीडीओ द्वारा जारी पत्र में 26 से 27 मई तक जिन पंचायत भवनों में शिविर का आयोजन किया जाएगा उसमें पेलावल उतरी ,पेलावल दक्षिणी,पबरा,रोमी , गदोखर , कंचनपुर,कंडसार ,खुटरा ,और लुपूंग पंचायत शामिल हैं । वहीं 2...