हजारीबाग, जुलाई 22 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी पुलिस सोमवार को अलग -अलग कांड के पांच आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसमें माधो यादव, रोहन यादव दोनों के पिता भुनेश्वर यादव, ग्राम बरगड्डा, उमेश मेहता पिता दिनेश्वर मेहता लुपुंग, डिलचंद साव, नारायण साव दोनों के पिता गणपत साव ग्राम कटौतिया थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग का नाम शामिल है। इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कुमार ने बताया कि इन लोग पर वारंट निर्गत था, सभी कई माह से फरार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...