हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के शाहपुर पंचायत में अबुआ आवास का लाभ देने में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है। योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराना है। लेकिन जांच में सामने आया है कि चार पहिया वाहन मालिक और पक्का मकान वाले लोगों को आवास आवंटित कर दिया गया। इस मामले को लेकर पीएम आवास प्रखंड समन्वयक मोहम्मद इरफान ने कहा कि पंचायत सचिव से जबाब मांगते राशि ‌रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड में गलत ढंग से आवास लेने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। हैरानी की बात है कि आवास चयन से लेकर अंतिम निर्माण कार्य तक सरकारी कर्मचारियों द्वारा जिओ टेग कर ही राशि की भुगतान की जाती है बावजूद पक्का मकान वाले लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया गया है। शाहपुर पंचायत में चार पहिया वाहन बोलेरों और एलपीटी मालिक ...