हजारीबाग, जुलाई 16 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी सीएचसी में कार्यरत दो नर्स पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । बहिमर गांव के शशी कुमार पाण्डेय पिता मनोहर पांडेय के शिकायत पर थाना कांड संख्या 160/25 के तहत केश दर्ज करते हुए नर्स संगीता कुमारी और नगीना कुमारी को नामजद आरोपी बनाया हैं। दर्ज मामला में आरोप लगाया गया है कि बिना टीकाकरण कार्ड देखें नर्स नगीना कुमारी द्वारा उल्टा सीधा और समय से पहले टीकाकरण कर दिया गया । जिससे बच्चों की खराब हालत को देखते हुए उसे आनन फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं दर्ज मामले में स्वास्थ्य सहिया बेबी देवी पति राजेन्द्र पांडेय पर दो सौ रुपया मांगने का आरोप लगाया गया है । बताया जाता है कि कटकमसांडी सीएचसी के नर्स डिलेवरी कराने में भी मनमानी...