हजारीबाग, जनवरी 28 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा झंडा फहराया गया।प्रखंड सचिवालय में झंडोतोलन के बाद कटकमसांडी और कटकमदाग थाना के सशस्त्र बलों ने झंडे को सलामी दी। साथ ही शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया। प्रखंड सचिवालय में झंडोतोलन के बाद सीओ सह बीडीओ अनिल कुमार गुप्ता , कटकमदाग बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने कहा कि देश भक्तों के त्याग व तपस्या से हमें यह गणतंत्र मिला है।इसकी एकता व अखंडता को कायम रखने के लिए हम सभी सदैव प्रतिबद्ध रहे।इधर कटकम सांडी थाना में थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार, पेलावल ओपी थाना में वेद प्रकाश पांडेय,वन कार्यालय में बिट ऑफिसर सुजीत कुमार टोप्पो,कटकमसांडी पैक्स में च...