हजारीबाग, फरवरी 3 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के शिक्षण संस्थान, विद्यालय, कॉलेज मोहल्ले व घरों में सोमवार को विद्या की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम व उल्लास के साथ की गयी । इस मौके पर छात्र छात्राएं उपस्थित होकर मां सरस्वती की पूजा पूरे भक्ति भाव से किया ।पूजा के उपरांत अपने दोस्तों को अबीर गुलाल लगाकर एक दुसरे से गले मिले और बधाई दी। सरस्वती पूजा को लेकर पुरे प्रखंड क्षेत्र मे भक्ति का माहौल बना रहा । हर कोई इस पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखें। इस मौके पर कई विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कर्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपने शानदार प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन किया। उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की स्थिति पर खूब मजे लिए तथा उनका हौसला अफजाई करते खूब तालियां ब...