हजारीबाग, अप्रैल 27 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमदाग प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक से किसान परेशान हैं । पिछले दो तीन दिन से हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के सपने को चकनाचूर कर दिया । आर्थिक रूप मजबूत होने के उद्देश्य से गर्मी जैसे मौसम में किसान खेती कर जो सपना संजोए बैठे थे वह अब सपना बनकर रहने वाला बन गया है । शनिवार की रात ढेंगुरा पंचायत के ललकी परहरिया में विकास कुमार दांगी ,पिता राम सेवक महतो के खेत मे हाथियों ने घुसकर भारी उत्पात मचाया । हाथियों के इस उत्पात में आठ एकड़ में लगे तरबूज और चार एकड़ में लगे टमाटर की खेती को रौद कर पूरी तरह बर्बाद कर दिया ।,विकास कुमार दांगी जिन्होंने 16 लाख रुपए कर्ज लेकर खेती की थी जो अब पूरी तरह से बर्बाद हो गया है । उन्होंने जमीन को लीज पर लेकर इसलिए खेती किया ताकि वह उससे अच्छी कमाई...