हजारीबाग, अगस्त 4 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । कटकमदाग प्रखंड में सांसद खेल महोत्सव-2025 का आगाज 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से कटकमदाग आदर्श स्कूल मैदान में होगा। नमो फुटबॉल टूर्नामेंट लगभग एक सप्ताह तक चलेगा जिसका उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल करेंगे। इसमें कटकमदाग प्रखंड 11 पंचायत फुटबॉल खिलाड़ी शामिल होंगे। उक्त जानकारी पूर्व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू ने दी। उन्होंने बताया कि सांसद मनीष जायसवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर वह लगातार दूसरी बार अपने लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं। विजेता टीम को नमो मेडल और 25 हजार पुरस्कार राशि का चेक दिया जायेगा ।वहीं उपविजेता टीम को नमो मेंडल और 15 हजार रूपए का चेक दिया जायेगा । बैठक में प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर समिति का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष सुनिल ...